August 05, 2009
पाक में 25 संगठनों पर लगी पाबंदी
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कुछ धार्मिक और वेलफेयर संगठनो पर पाबंदी लगाते हुए उनकी आज एक लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 25 धार्मिक और वेलफेयर संगठनों के नाम हैं, जो पूरे देश में फैले हुए हैं। अंदरूनी मामले के मंत्रालय ने सूची जारी करते हुए इन संगठनों पर पाबंदी लगाई है। इस लिस्ट में जमात-उद-दावा, अल-अख्तर ट्रस्ट, अल-रशीद ट्रस्ट, तहरीक-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-झागवी, तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान, इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट, खैर-उन-निसा इंटरनेशनल ट्रस्ट, इस्लामी तहरीक-ए-पाकिस्तान, तहरीक निफाज-ए-शरीयत मुहम्मदी, लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर-ए-इस्लाम, बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी, जमियात-उन-निसार, खदम इस्लाम और मिल्लात-ए-इस्लामिया पाकिस्तान प्रमुख हैं। सुन्नी तहरीक को हालांकि अभी बैन नहीं किया गया है लेकिन उस पर नजर रखने की बात कही गई है। ये नई लिस्ट आज नेशनल असेंबली में पेश की गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)