About Me

My photo
Varanasi, UP, India
Working with an MNC called Network 18, some call it news channel(IBN7), but i call it दफ्तर, journalist by heart and soul, and i question everything..

July 13, 2009

नक्सलियों के हमले से दो दिनों में दहला देश

असम का सोनितपुर इलाका आज एक जोरदार धमाके से दहल उठा। ये धमाका सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया। हादसे में सेना का एक कर्नल और गाड़ी का ड्राइवर शहीद हो गए। ये धमाका आईईडी के जरिए किया गया। हादसा आज सुबह करीब पांच बजे सोनितपुर के रंगापुरा पुलिस स्टेशन के नजदीक हुआ। सेना की मेडकल जिप्सी और एंबुलेंस दिसपुर से टांगा जा रही

राजनांदगांव में नक्सली हमले में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों की तादाद 38 पर पहुंच गई है। कल तक हमले में 36 लोगों की जान गई थी। लेकिन आज मिलने वाली खबरों के मुताबिक हमले के शिकार दो और पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शोक का मंजर है। राजनामदगांव आज पूरी तरह बंद है। स्कूल, कॉलेज और बाजार पूरी तरह बंद हैं। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों और अफसरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस के आला अफसर से लेकर आम लोग तक जमा हुए हैं। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्यपाल ई.एस.एल नरसिंम्हन भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आज राजनांदगांव जाएंगे। नक्सल हमले में शहीद हुए सभी जवान जिला पुलिस और सीआरपीएफ के हैं। इस नक्सली हमले के मद्देनज़र धमतरी ज़िले के अलावा राजनांदगांव और बस्तर मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

No comments:

Followers